गालूडीह स्टेशन पर आदिवासी कुड़मी समाज का रेल टेका आंदोलन शुरू।Garhwa Tak News
Saturday, September 20, 2025
Edit
रीपोर्ट:-परमवीर
पूर्वी सिंहभूम गालूडीह –आदिवासी कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने की मांग को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन रेल टेका आंदोलन शुरू हो गया है। शनिवार की सुबह से ही गालूडीह रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर कुड़मी समाज के लोग रेल पटरी पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। इसके चलते ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा इस दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विनोद स्वांसी अपने समर्थकों और आम जनता के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक कुड़मी समाज को उनका संवैधानिक अधिकार नहीं मिलता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांग पर सकारात्मक पहल नहीं होती है तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।