हल्दीपोखर स्टेशन पर रेल टेका आंदोलन विफल।Garhwa Tak News

हल्दीपोखर स्टेशन पर रेल टेका आंदोलन विफल।Garhwa Tak News


 रीपोर्ट: -परमवीर 

सामान्य दिनों की तरह चला ट्रेनों का परिचालन, टाटानगर-बदमपहाड़ पैसेंजर भी समय पर रवाना


हल्दीपोखर।हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को घोषित रेल टेका आंदोलन का कोई असर नहीं दिखा। आंदोलनकारियों के पहुंचने से पहले ही पुलिस और प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी थी। नतीजा यह रहा कि किसी भी ट्रेन का परिचालन बाधित नहीं हुआ और गाड़ियां सामान्य दिनों की तरह चलती रहीं। सुबह से ही स्टेशन परिसर और आस-पास पुलिस बल तैनात रहा। संभावित आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने भी अलर्ट जारी किया था। लेकिन निर्धारित समय पर।आंदोलनकारी बहुत कम संख्या में पहुंचे और प्रशासन की मौजूदगी में उनका प्रभाव नहीं दिखा। यात्रियों ने राहत की सांस ली कि टाटानगर-बदमपहाड़ पैसेंजर ट्रेन सहित सभी गाड़ियां समय पर चलीं और किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा स्थानीय लोगों ने कहा कि आंदोलन पूरी तरह विफल रहा और रेलवे सेवाएं सामान्य बनी रहीं।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3