उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने अवैध शराब की बिक्री कर रहे धुरकी से एक आरोपी को अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार मचा हड़कंप।Garhwa Tak News
Saturday, September 20, 2025
Edit
धुरकी थाना क्षेत्र के खुटिया मे उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग गढ़वा ने शनिवार को गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर अंग्रेजी शराब का अवैध बिक्री करने वाले एक आरोपी को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ छापेमारी कर रहे उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पुलिस सब इंस्पेक्टर निर्मल मरांडी ने कहा की उन्हें गुप्त सुचना मिली थी की खुटिया गांव मे एक व्यक्ति के किराना दुकान मे अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है। इसी सुचना के आलोक मे उन्होने खुटिया पहुंचकर दुकान मे औचक छापा मारा और अंग्रेजी शराब का सील पैक बोतल सीसी जब्त कर लिया और दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होने स्थानीय मिडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया की पर्व त्योहार का सीजन आ गया है, ऐसे मे पर्व के दौरान अवैध रूप से शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए यह छापेमारी किया जा रहा है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सब इंस्पेक्टर ने कहा की यह छापेमारी अभियान निरंतर अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम के लिए चलता रहेगा। उन्होने यह भी बताया की धुरकी और सगमा प्रखंड अंतर्राज्यीय सीमा पर है, और यहां अवैध अंग्रेजी शराब की खरीद- बिक्री कई अन्य जगहों बड़े पैमाने होने की उन्हें गुप्ता सूचना मिली है, और शीघ्र ही वहां भी छापेमारी कर अवैध शराब का खोरखधंधा करने वालो को गिरफ्तार किया जाएगा। आपको बता दें नवरात्र और दुर्गा पुजा को लेकर गढ़वा एसपी अमन कुमार ने सभी थाना क्षेत्र मे अवैध देशी-विदेशी शराब की बिक्री पर पुर्ण पाबंदी लगाने और के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिया है। वहीं शनिवार को जिले के डंडा, चिनिया, कांडी एवं मझिआंव थाना अंतर्गत आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर अलग-अलग गांव में भी थाना प्रभारी के द्वारा अवैध देशी महुआ शराब के विरुद्ध छापामारी के क्रम में जावा महुआ तथा शराब बनाने के उपकरण को मौके पर ही विनष्ट किया गया। इधर धुरकी मे मद्य निषेध विभाग द्वारा छापेमारी की घटना को अंजाम देने और गिरफ्तारी करने के बाद देशी विदेशी शराब का अवैध कारोबार करने वालों मे हड़कंप मच गया है।