काली मंदिर के प्रांगण में तांती समाज के दिवंगत कृष्णा पात्रों को दी जाएगी श्रद्धांजलि।Garhwa Tak News
रीपोर्ट:- परमवीर
जमशेदपुर, बागबेड़ा, 16 सितम्बर 2025 (मंगलवार) :-बागबेड़ा स्थित काली मंदिर के प्रांगण में तांती समाज द्वारा दिवंगत सदस्य कृष्णा पात्रों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में एकत्रित होकर उन्हें नमन करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत मौन व्रत से होगी, जिसके बाद श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे।तांती समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि कृष्णा पात्रों समाज के सक्रिय कार्यकर्ता थे और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी ईमानदारी, सामाजिक चेतना और निस्वार्थ सेवा भाव ने समाज को हमेशा प्रेरित किया है। श्रद्धांजलि सभा का उद्देश्य उनके आदर्शों को याद करते हुए समाज को एकता और जागरूकता की दिशा में आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इनमें संस्थापक उमाकांत दास, संरक्षक कार्तिक पात्रों केंद्रीय प्रवक्ता जगदीश दास, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण पात्रों, केंद्रीय कोषाध्यक्ष राम चंद्र दास, जिला सचिव बनारस दास, प्रखंड संगठन सचिव रत्नाकर पात्रों, प्रखंड सचिव आकाश दास और पंचायत अध्यक्ष लाल तांती शामिल हैं। सभी मिलकर कृष्णा पात्रों को श्रद्धांजलि देंगे और समाज के प्रति उनके योगदान को साझा करेंगे। वक्ताओं द्वारा कृष्णा पात्रों की जीवनी, उनके संघर्ष और समाज के विकास में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही यह संदेश भी दिया जाएगा कि समाज के हर सदस्य को उनके बताए मार्ग पर चलकर आपसी भाईचारे, शिक्षा और संगठन की मजबूती की दिशा में काम करना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में तांती समाज के सदस्य और स्थानीय लोग शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर समाज में गहरी भावनात्मक लहर है और सभी लोग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।