धुरकी थाना में शांति समिति की बैठक-सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर होगी तुरंत कार्रवाई
(गढ़वा/धुरकी):- धुरकी थाना परिसर में धुरकी व सगमा प्रखंड के अंचल अधिकारी विमल कुमार सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. इस बैठक मे धुरकी व सगमा प्रखंड के जनप्रतिनिधी प्रमुख शांति देवी, प्रमुख अजय प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी जनार्दन राउत मुख्य रूप से शामिल थे। शांति समिती की बैठक मे थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व चाहे किसी मजहब का हो वह सुख और शांति आपसी भाईचारे का संदेश देता है। नवरात्र व दशहरा के दौरान आपसी भाईचारा बनाए रखना समाज की जिम्मेदारी व दायित्व है. उन्होने कहा की थाना क्षेत्र में सौहार्द वातावरण बना रहे इसके लिए पुलिस आपकी सहायता के लिए तत्पर है. यदि किसी भी तरह का कोई असामाजिक तत्व दुर्गा पूजा के दौरान कोई गलत अभद्र टीका टिप्पणी करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें. वही सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वाले के विरुद्ध पुलिस की नजर रखी जाएगी. उन्होंने पूजा समिति के लोगों से अपील भी किया की पूजा पंडाल में निगरानी रखें लाइट कैमरा आदि की व्यवस्था हो. यदि पूजा के अवसर पर कोई कार्यक्रम किया जा रहे हैं तो कमेटी के लोग सक्रियता से इसे करेंगे. वहीं अंचल अधिकारी विमल कुमार सिंह ने कहा कि पूजा के दौरान सभी जगह पर प्रखंड स्तर से डंडा अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे. शांति व्यवस्था कायम रहे. इसके लिए प्रशासन मुस्तैदी से निगरानी करेगी. पूजा कमेटी के लोग अपने-अपने पंडालो में साफ-सफाई से लेकर स्वच्छता का भी ध्यान देंगे. किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. प्रशासन को सूचना देने पर निश्चित रूप से असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई होगी. शांती समिती बैठक का संचालन झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान ने किया. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव. सदर पंचायत के मुखिया महबूब अंसारी भाजपा नेता इंद्रमणि जायसवाल, एहसान अंसारी, दामोदर जायसवाल, पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव, रामकिसुन कोरवा, सुगनी राम, शंभू प्रसाद गुप्ता, इंद्रजीत कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान, हरी लाल सिंह, पंचायत समिति सदस्य कृष्ण कुमार सिंह, भाजपा मंडल संयोजक अखिलेश यादव, इसाक अंसारी, कुदुस अंसारी ,विनोद राम, राजेंद्र राम, पंचायत समिति सदस्य कुर्बान अंसारी, सुरेंद्र गुप्ता, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।