BJP नेताओं का आरोप ग्रामीण विकास विभाग कर रहा गड़बड़ी को ढकने की कोशिश।Garhwa Tak News

BJP नेताओं का आरोप ग्रामीण विकास विभाग कर रहा गड़बड़ी को ढकने की कोशिश।Garhwa Tak News


 रीपोर्ट:- परमवीर 

सरायकेला-खरसावां जिले के पोटका प्रखंड क्षेत्र से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। हाता–ओडिशा तिरिंग एनएच-220 मुख्य सड़क से बनाकाटा, मरांगमाली, किशनडीह होते हुए पाटापानी तक बन रही सड़क का काम पूरी तरह संदिग्ध और घटिया पाया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पार्षद सूरज मंडल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने सोमवार को निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ये खुलासा हुआ कि सड़क निर्माण में स्लैग का इस्तेमाल हो रहा है, रोलिंग अधूरी है और पुलिया में घटिया सामग्री डाली गई है। इतना ही नहीं, बोल्डर जोड़ाई में सीमेंट की मात्रा बेहद कम पाई गई। नेताओं ने इसे ग्रामीणों के साथ खुला धोखा बताया और कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के तहत हो रहा ये निर्माण गुणवत्ता की सभी कसौटियों पर फेल है। जिला पार्षद सूरज मंडल ने साफ शब्दों में कहा कि वे इस पूरे मामले की शिकायत लेकर उपायुक्त से मुलाकात करेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे। निरीक्षण दल में भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री गणेश सरदार, एसटी मोर्चा के जिला मंत्री मनोज सरदार, युवा नेता पलटू मंडल और प्रकाश सरदार समेत कई नेता शामिल थे।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3