झूमर-गीत और मांदर की गूंज से गूंजा केतमा गांव करमा पर्व का हुआ भव्य समापन

झूमर-गीत और मांदर की गूंज से गूंजा केतमा गांव करमा पर्व का हुआ भव्य समापन


 ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद 

धुरकी प्रखंड क्षेत्र के अंबाखोरया पंचायत अंतर्गत केतमा गांव मे सत्याड़ी मंदिर धाम परिसर मे करमा पर्व कार्यक्रम का समापन गुरूवार को बड़े ही धुम-धाम के साथ किया गया। वही गांव मे पारंपरिक झूमर नृत्य और मधुर गीत के साथ मांदर की थाप पर मुख्य अतिथी झामुमो के युवा नेता मानवेंद्र प्रताप देव खुद मांदर बजाकर झुमे। कार्यक्रम का आयोजक गट्र्र्स ग्लोबल यूनिक रिलिफ टीम एंड सर्विस के प्रभारी राम शरण राम ने मुख्य अतिथी के हाथों सबको अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मन्नु बाबा ने कहा की उनके पिता व विधायक अनंत प्रताप देव अस्वस्थ हैं और स्वास्थ्य कारणों की वजह से वह केतमा गांव मे नही आ सके, उन्होने कहा की केतमा सत्याड़ी धाम एक आस्था का केंद्र है। उन्होने केतमा वासियों से विधायक व अपने पिता को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सबसे कामना और प्रार्थना करने की बात कही। मन्नु बाबा ने कहा की केतमा सत्याड़ी धाम को पर्यटन स्थल के रूप मे मान्यता दिलाने की प्रक्रिया को विधायक सकारात्मक पहल करेंगे। उन्होने कहा की करमा पर्व झारखंड का एक प्रमुख त्योहार है। और यह प्रकृति जल, जंगल पहाड़ पेड़ वृक्षों की पूजा और भाई-बहन के प्रेम का भी प्रतीक है। उन्होने कहा की हमारे झारखंड के आदिवासी और गैर-आदिवासी, दोनों समुदाय मिलकर बड़े ही उत्साह के साथ करमा मनाते है। मन्नु बाबा ने कहा की करमा विशेष रूप से आदिवासी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। गट्स ग्लोबल युनिक रिलीफ टीम एंड सर्विस के कोर्डिनेटर राम शरन राम व भागीरथी सिंह ने कहा की सत्याड़ी धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा मिलना चाहिए और इसके लिए वे लोग पहल भी कर रहे हैं। इस दौरान झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, राजा सिंह, रजनीकांत देव प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान, विधायक प्रतिनिधी लक्षमण यादव, जिप सदस्य सुनीता कुमारी, ब्लाॅक प्रमुख शांती देवी, शैलेश यादव सत्याड़ी धाम कमिटी के अध्यक्ष अध्यक्ष भगवान सिंह, विजय सिंह, बासुदव सिंह, मनिजर सिंह, उमेश सिंह, सुकन सिंह, परिखा सिंह इत्यादि शामिल थे।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3