विधायक अनंत प्रताप देव के पत्राचार के बाद एसडीएम ने धुरकी प्रखंड मे मनरेगा ऐक्ट से बिछाए गए पेवर ब्लाॅक योजनाओं की जांच

विधायक अनंत प्रताप देव के पत्राचार के बाद एसडीएम ने धुरकी प्रखंड मे मनरेगा ऐक्ट से बिछाए गए पेवर ब्लाॅक योजनाओं की जांच


 ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद 

श्रीबंशीधर नगर अनुमंडल के एसडीएम प्रभाकर मृद्धा ने धुरकी प्रखंड मे मनरेगा ऐक्ट से बिछाए गए पेवर ब्लाॅक योजना स्थलों पर मंगलवार को धरातल पर उतरकर गहनता से जांच किया। जांच के क्रम मे एसडीएम प्रभाकर मृद्धा ने भवन निर्माण विभाग गढ़वा के कार्यपालक अभियंता प्रेमलाल सिंह व धुरकी मे कार्यरत पंद्रहवीं वित्त योजना के जेई लव सिंह, मनरेगा एई विकास सिंह, जेई अखिलेश तिवारी से तीन अलग-अलग जगहों पर बिछाए गए पेवर ब्लाॅक योजना की जांच कराई गई। जांच के क्रम मे सर्वप्रथम एसडीएम कन्या मध्य विद्यालय धुरकी मे जांच किया जांच के क्रम उपरोक्त सभी इंजीनियर ने योजना स्थल का अक्षांश देशांतर के साथ पेवर ब्लाॅक कितने मिटर एरिया मे बिछाए गए हैं इसकी भी जांच कराई गई। वहीं इसके बाद प्रखंड कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने बिछाए गए पेवर ब्लाॅक की खुदाई कर गंभीरत से जांच कराई इसके बाद कस्तुरबा गांधी बालिका +2 उच्च विद्यालय, राज्यकिय 10+2 उच्च विद्यालय परिसर मे भी पेवर ब्लाॅक योजना का क्रमबद्ध तरिके से एसडीएम ने जांच किया। जांच के बाद एसडीएम ने बताया की देखने के बाद यह प्रतीत होता है मनरेगा की पेवर ब्लाॅक की योजना धरातल पर है, वहीं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया की देखने बाद उन्हें लगा की काम हुआ है और कितना हुआ है कैसे हुआ इसका भी उन्होने भौतिक रूप से जांच किया है। आपको बता दें स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव ने विगत 28 अगस्त को उपायुक्त गढ़वा को पत्राचार कर नगरउटारी, सगमा और धुरकी प्रखंड मे पेभर ब्लाॅक संचालकों को विशेष लाभ दिलाने के उद्देश्य से मनरेगा ऐक्ट का उल्लंघन कर संबंधित पदाधिकारियों और वेंडर की मिलीभगत से मुख्यतः पेवर ब्लाॅक बिछाने की योजना का चयन कर कार्य का क्रियान्वयन मेसर्स हरिश ट्रेडर्स तथा नित्यम ट्रेडर्स द्वारा कराया गया है। विधायक ने उपायुक्त को पत्राचार कर लिखा है की मनरेगा ऐक्ट का खुलेआम उल्लंघन कर पेवर ब्लाॅक की योजना के माध्यम से निबंधित मजदूरों का 100 दिनों के कार्यों की हकमारी करते हुए यह कार्य किया गया है। विधायक ने अपने पत्राचार के माध्यम से उपायुक्त गढ़वा से कहा है की वित्तीय वर्ष 2019 से लेकर 2024 तक मे कराए गए सभी पेवर ब्लाॅक की योजनाओं की उच्चस्तरीय जांच करवाते हुए विधायक ने नामजद वेंडर का लाइसेंस रद्द करने एवं मनरेगा ऐक्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए मुख्यालय रूप से पत्राचार किया है।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3