वर्षों से फरार वारंटी शुखदेव भुइँया को धूरकी पुलिस ने किया गिरफ्तार।Garhwa Tak News
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
गढ़वा। धूरकी थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी जनार्दन राऊत ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शुखदेव भुइँया, पिता खिलु भुइँया, निवासी शगमा, थाना धूरकी, जिला गढ़वा है। शुखदेव भुइँया के खिलाफ C/F नंबर 952/17 के तहत मामला दर्ज था, और वह कई वर्षों से पुलिस की गिरफ्त से दूर फरार चल रहा था। थाना प्रभारी राऊत ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वारंटी अपने घर के आसपास दिखाई दे रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रणनीति बनाकर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को 11 अक्टूबर 2025 को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत धूरकी थाना क्षेत्र में पुराने मामलों से संबंधित फरार वारंटियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने कहा कि कानून से कोई भी अपराधी लंबे समय तक नहीं बच सकता। जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस के प्रति आम जनता का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई से अपराधियों में कानून का डर पैदा होता है और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहती है। धूरकी थाना प्रभारी जनार्दन राऊत ने स्पष्ट किया कि फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।