खुटिया पीएम श्री उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव संपन्न रामप्रवेश यादव बने अध्यक्ष।Garhwa Tak News
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
धुरकी प्रखंड के खुटिया पंचायत स्थित पीएम श्री उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों की उपस्थिति मे नियमानुसार रूप से संपन्न किया गया। प्रबंधन समिती का चुनाव निष्पक्ष रूप से कराने के लिए विभागीय निर्देश पर पर्यवेक्षक रूप मे बीआरपी रायचंद्र प्रसाद, शिक्षक सुरेंद्र सिंह की निगरानी मे नियमानुसार किया गया। चुनाव प्रक्रिया मे सर्वप्रथम स्कुल मे नामांकित छात्र-छात्राओ के अभिभावकों मे से सक्रिय रूप से 12 सदस्यों का चयन किया गया। वहीं बारह सदस्यों ने आपसी सहमती के बाद रामप्रवेश यादव को प्रबंधन समिति का अध्यक्ष चुना। इसके अलावा उपाध्यक्ष सहाना बीबी, संयोजिका आशा देवी को बनाया गया। विद्यालय प्रबंधन समिती का चुनाव नियमानुसार तीन वर्षों के कार्यकाल को पुरा होने के बाद शांतिपूर्ण रूप से किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिती का अध्यक्ष चुने जाने के बाद रामप्रवेश यादव ने कहा की विद्यालय प्रबंधन समिति का मुख्य उद्देश्य स्कूल के शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाना है। हम सभी शिक्षक और अभिभावकों के आपसी सहयोग से मिलकर छात्र-छात्राओ की उपस्थिति बढ़ाना, आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिलजुलकर कार्य करेंगे। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार यादव ने प्रबंधन समिती मे चुने गए सभी सदस्यों का स्वागत कर कहा की आप सभीके सहयोग से इस विद्यालय को पढ़ाई लिखाई के मामले मे हमेशा आगे रखना होगा। उन्होने कहा की शिक्षक छात्र-छात्राओ को अध्ययन कराने उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ बेहतर शिष्टाचार संस्कार के साथ प्रेरणा देने के लिए कार्य करते हैं। उन्होने कहा की अभिभावकों के साथ समय-समय पर प्रबंधन समिती का बैठक करना उनके सहयोग और विचारों के लिए उनसे सल्लाह करना विद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाने मे मिलजुलकर सहयोग लिया जाएगा। इस दौरान प्रधानाध्यापक अरविंद यादव, सहायक शिक्षक इकबाल खान ग्रामीण महताब अंसारी, वदुद खान, कलाम अंसारी, नुरहक अंसारी, आबीद अंसारी, शौकत अंसारी, रामदेव पनिका, सरोज कुमारी, नूतन देवी, बसंती देवी, लालती देवी, आशिष गोंड़, रामरतन गोंड, मुन्ना लाल गोंड सहित अन्य लोग शामिल थे।