सरायकेला हिंसा पर आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ राजा ने की कड़ी निंदा भीड़ नहीं, संविधान करेगा न्याय।
Sunday, October 26, 2025
Edit
सरायकेला जिला के रंगामटिया गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, एक स्कार्पियो में प्रतिबंधित मांस ले जाने की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बिना पुलिस को सूचना दिए, खुद ही "फैसला" सुना दिया। भीड़ ने न केवल स्कार्पियो को आग के हवाले कर दिया, बल्कि चालक आदिल, जो जमशेदपुर के बागानशाही का निवासी है, को बेरहमी से पीट दिया। आदिल की हालत नाजुक बताई जा रही है और वह इस वक्त सदर अस्पताल सरायकेला में ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
इस घटना ने प्रशासन और कानून व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं —
क्या अब भीड़ ही न्याय करेगी?
अगर ऐसा ही चलता रहा तो अदालत और प्रशासन को छुट्टी पर भेज देना चाहिए।
आज़ाद समाज पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ राजा ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि—
> “यह घटना न केवल मानवता पर हमला है, बल्कि कानून के शासन की खुली अवहेलना है। जिला प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में कार्रवाई करनी चाहिए, आदिल को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दी जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए।”
काशिफ़ राजा ने सरकार से अपील की कि ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं ताकि राज्य में कानून पर जनता का विश्वास बना रहे।
