छठ महापर्व को लेकर धुरकी में तैयारियां तेज, थाना प्रभारी ने घाटों का किया निरीक्षण।Garhwa Tak News

छठ महापर्व को लेकर धुरकी में तैयारियां तेज, थाना प्रभारी ने घाटों का किया निरीक्षण।Garhwa Tak News


 ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद 

धुरकी/गढ़वा:- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर धुरकी क्षेत्र में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने धुरकी थाना क्षेत्र एवं सगमा प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की स्वच्छता और उपलब्ध सुविधाओं का विस्तृत रूप से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस बल एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से छठ घाटों पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी ने मौजूद जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को हिदायत दी कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा, "छठ महापर्व लोक श्रद्धा, पवित्रता और सामाजिक अनुशासन का प्रतीक है। ऐसे में स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना बेहद जरूरी है।" थाना प्रभारी ने लोगों से प्रशासन को सहयोग करने, घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और भीड़ के दौरान शांति एवं अनुशासन बनाए रखने की अपील की।उन्होंने यह भी बताया कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नियमित मॉनिटरिंग जारी रहेगी। धुरकी में छठ की तैयारियों में प्रशासन और ग्रामीणों की संयुक्त भागीदारी से श्रद्धालुओं में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिल रहा है।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3