धुरकी में खूनी विवाद का मामला दर्ज, मुख्य आरोपी वकील अंसारी गिरफ्तार।Garhwa Tak News
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
गढ़वा/धुरकी:- धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार गांव में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें वादी शगीर अंसारी के परिवार पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राऊत ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी शगीर अंसारी, उम्र 39 वर्ष, पिता जलील अंसारी, साकिन भंडार थाना धुरकी जिला गढ़वा द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया था। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि नामजद अभियुक्त वकील अहमद उर्फ वकील अंसारी पिता सादिक अंसारी एवं अन्य तीन व्यक्तियों ने वादी के पिता एवं भाई पर टांगी और हसुआ से प्राणघातक हमला किया। वादी का आरोप है कि आरोपियों ने जान मारने की नीयत से उसके पिता और भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए धुरकी थाना कांड संख्या 137/25 दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2)/126(2)/109(1)/351(2)/352/3(5) के तहत प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्रवाई की गई। छापामारी अभियान के दौरान मुख्य आरोपी वकील अंसारी उर्फ वकील अहमद को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। वहीं अन्य तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। धुरकी थाना पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा तथा दोषियों के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।