झारखंड जीवन ज्योति फाउंडेशन द्वारा छठ पूजा पर बाटा सूप और प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न।Garhwa Tak News
रीपोर्ट -परमवीर पात्रो
गम्हारिया प्रखंड के सातबोहनी में छठ महापर्व के अवसर पर झारखंड जीवन ज्योति फाउंडेशन की ओर से श्रद्धालुओं के बीच बाटा सूप और प्रसाद सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपेश गोराई ने की. संरक्षक डॉ. जे. एन. दास मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष गोवर्धन गोस्वामी और संजय गोराई, सचिव धनंजय स्वर्णकार तथा उत्पल चौधरी ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
कार्यक्रम में सिंटू गोराई, सानु सिंह, रवि, अनिकेत तिवारी और आकाश दास विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही क्षेत्र की अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि छठ पूजा लोक आस्था का महान पर्व है। यह सूर्य उपासना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है.
फाउंडेशन की इस पहल से स्थानीय लोगों में प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने समाज में एकता, सेवा और सद्भावना बनाए रखने का संकल्प लिया। साथ ही भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया.