धुरकी पुलिस का फरार अभियुक्तों पर शिकंजा, इश्तेहार जारी आत्मसमर्पण नहीं करने पर होगी कुर्की-जप्ती की कार्रवाई।Garhwa Tak News
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने फरार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। धुरकी थाना कांड संख्या 11/24 से जुड़े दो फरार अभियुक्त सद्दाम हुसैन उर्फ लड्डू खान (उम्र 35 वर्ष, पिता- अयूब अंसारी, ग्राम शाहपुर) तथा अंकुश कुमार दुबे (उम्र 22 वर्ष, पिता- अर्जुन दुबे, ग्राम किनी खुटार, थाना चैनपुर, जिला पलामू) के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार जारी किया गया है। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने जानकारी दी कि माननीय न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, नगर ऊंटारी, श्री कमलेश बेहरा के निर्देश पर यह इश्तेहार निर्गत किया गया है। गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में उक्त इश्तेहार की विधिवत तामीली की गई। न्यायालय ने निर्देश दिया है कि यदि दोनों अभियुक्त एक माह के भीतर नगर ऊंटारी न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि फरार अभियुक्तों से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएँ। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है।