धुरकी पुलिस की तकनीकी पहल से चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद CEIR पोर्टल बना मददगार।Garhwa Tak News
धुरकी थाना क्षेत्र में बढ़ती मोबाइल चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने अब तकनीकी कौशल का सहारा लिया है। इसी कड़ी में धुरकी पुलिस ने मंगलवार को CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register) की मदद से दो चोरी हुए मोबाइल फोन सफलता पूर्वक बरामद किए हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब पुलिस ने तकनीकी माध्यम से चोरी गए मोबाइल की बरामदगी की है। जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी जनार्दन राउत के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर मोबाइल के लोकेशन का पता लगाया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों मोबाइल को कब्जे में लिया और उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किया। बरामद मोबाइल क्रमशः 1. बंशीधर यादव, निवासी कदवा उर्फ लिखनीधौरा, एवं 2. अहमद अंसारी, निवासी खाला, थाना धुरकी, के बताए जा रहे हैं। इससे पहले सोमवार को भी धुरकी पुलिस ने इसी तकनीक की मदद से दो अन्य चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा था। लगातार हो रही इन सफल बरामदगियों से थाना क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और बढ़ा है। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि CEIR पोर्टल मोबाइल चोरी रोकने में एक प्रभावी साधन साबित हो रहा है। इसके माध्यम से खोए या चोरी हुए मोबाइल के IMEI नंबर को ट्रैक कर लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि मोबाइल खोने या चोरी होने की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते डिवाइस को ट्रैक किया जा सके। धुरकी पुलिस की यह पहल न केवल अपराध नियंत्रण की दिशा में एक सराहनीय कदम है, बल्कि यह साबित करती है कि तकनीक के सही उपयोग से कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सकता है।
