भव्य पंडाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रावण दहन बना आकर्षण का केंद्र।Garhwa Tak News
रीपोर्ट -परमवीर पात्रो
सतबोहनी में दुर्गा पूजा समिति ने मुख्य अतिथि लक्ष्मण टुडु का किया सम्मान
भव्य पंडाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रावण दहन बना आकर्षण का केंद्र
आदित्यपुर सतबोहनी : स्थानीय श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित भव्य दुर्गा पूजा समारोह में गुरुवार को विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे लक्ष्मण टुडु को समिति की ओर से शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक मधुसूदन मुखी, देवाशीष महतो, उत्तम पात्रों, आलोक सिन्हा, नंदू मुखी, विमल मुखी और काफी संख्या में गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित रहे और मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि यह समाज में भाईचारा, एकता और सांस्कृतिक चेतना को भी मजबूत करता है।
इस बार पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जहाँ माता रानी की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पूजा-अर्चना के साथ-साथ प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विशेष आकर्षण के रूप में समिति की ओर से रावण दहन का भी आयोजन किया गया, जहाँ हजारों की भीड़ ने आतिशबाज़ी के साथ बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीकात्मक दृश्य देखा।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि लक्ष्मण टुडु ने कहा कि दुर्गा पूजा और रावण दहन जैसे आयोजन हमारी संस्कृति की पहचान हैं और समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं।
पूरे कार्यक्रम में भक्तिमय और सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला।


