प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत संकुल स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।Garhwa Tak News

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत संकुल स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।Garhwa Tak News


 रीपोर्ट-परमवीर पात्रों 

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड में बुधवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत रसोइया माताओं के लिए संकुल स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी आठ संकुल की रसोईया ने हिस्सा लिया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने सीनी संकुल का एवं प्रखंड एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो ने बालक मध्य विद्यालय सरायकेला संकुल में संचालित प्रतियोगिता का निरीक्षण किया.

बीइइओ ने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत प्रखंड के वैसे सरकारी विद्यालय जहां कक्षा आठ तक की पढ़ाई होती है वहां बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन परोसा जाता है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता उद्देश्य सीमित संसाधन में रसोइया को साफ,स्वच्छ,स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन बनाने को लेकर प्रेरित करना है. प्रतियोगिता में विजेता रही रसोइया माताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

 किस संकुल से कौन बना विजेता

प्रतियोगिता में सीनी संकुल से उमवि मोहितपुर विजेता,उमवि कदमबेड़ा उपविजेता, उउवि भाद्रूडीह संकुल से उमवि बाना विजेता एवं उमवि जोरडीहा उपविजेता, उउवि पठानमारा संकुल से उमवि काशीपुर विजेता एवं नप्रावि काशीपुर उपविजेता,बालक मवि सरायकेला संकुल से बालक मवि सरायकेला विजेता एवं उमवि वार्ड नंबर 4 उपविजेता,उमवि दूधी संकुल से उमवि दूधी विजेता एवं नप्रावि रूटकाटांड़ उपविजेता,उमवि केंदुआ संकुल से मवि मूरुप विजेता एवं उमवि बाँकसाई उपविजेता, निउवि सिंदरी संकुल से प्रावि ऊपरदूगनी विजेता एवं उमवि लकड़बाद उपविजेता तथा उमवि हुदु संकुल से उमवि हुदु विजेता एवं नप्रावि पोड़ाडीह उपविजेता रहा.

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3