खुटिया पंचायत में संविधान दिवस पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत।Garhwa Tak News
Wednesday, November 26, 2025
Edit
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत सचिवालय में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत की मुखिया नजारा बीबी और पंचायत सचिव देवाकांत मेहता द्वारा संयुक्त रूप से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। इस मौके पर मुखिया नजारा बीबी ने कहा कि 26 नवंबर 1949 का दिन भारतीय इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था। इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। उन्होंने बताया कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जो देश के हर नागरिक के अधिकारों, स्वतंत्रता और समानता की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म और क्षेत्रीय विविधता को ध्यान में रखते हुए संविधान निर्माताओं ने एक ऐसा दस्तावेज तैयार किया, जो सभी के लिए न्याय और समान अवसर सुनिश्चित करता है। वहीं, पंचायत सचिव देवाकांत मेहता ने कहा कि संविधान केवल हमारे अधिकारों की ही नहीं, बल्कि हमारे कर्तव्यों की भी सीख देता है। यह बताता है कि नागरिक के रूप में हमें अपने दैनिक जीवन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे संविधान के मूल्यों को जीवन में उतारें और समाज में सौहार्द व एकता बनाए रखें। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों सहित कई ग्रामीण उपस्थिति थे