परंपरा और सम्मान के साथ मनाई गई वीर शहीद कोका कमार करमाली की 164वीं जयंती।Garhwa Tak News

परंपरा और सम्मान के साथ मनाई गई वीर शहीद कोका कमार करमाली की 164वीं जयंती।Garhwa Tak News


 रीपोर्ट -परमवीर पात्रों 

जमशेदपुर, 21 नवम्बर 2025। बारीडीह स्थित वीर शहीद कोका कमार करमाली चौक में शुक्रवार को वीर शहीद कोका कमार करमाली की 164वीं जयंती पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह का आयोजन बलराम कर्मकार (प्रमुख संस्थापक) तथा राजू लोहरा (आयोजक) की अगुवाई में किया गया।


कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी (का.) के जिला प्रभारी सनत सिंह सरदार एवं संगठन प्रभारी सह मीडिया प्रभारी, पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां के परमबीर पात्रो को जेएमएम के नगर अध्यक्ष गोविंद लोहार और राजू लोहार द्वारा सम्मानित किया गया पदाधिकारियों ने शहीद कोका कमार करमाली के योगदान को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया और भाषा–संस्कृति संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।


सुबह 7:00 बजे माल्यार्पण के साथ जयंती समारोह की शुरुआत हुई। स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। लोगों ने शहीद के संघर्ष और आदिवासी समाज के उत्थान हेतु उनके योगदान को याद किया।


शाम 6:00 बजे दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासी पारंपरिक नृत्य, गीत और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा माहौल उत्सवमय रहा। कलाकारों ने सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता पर आधारित प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।


यह कार्यक्रम वीर शहीद कोका कमार करमाली सेना संघर्ष समिति और बिरसा सेना के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।


इस अवसर पर रविन्द्र लोहारा, कृष्णा लोहार,गोविंद लोहार, घनश्याम कर्मकार, राजू कंवर, लालू लोहार, मोहन कंवर, जय नारायण मुंडा, दीपक रंजीत, राममुनि बाजनदारी, पप्पू कंवर, पप्पू लोहार, जानी बसाई, श्याम सिंह सरदार, सुनील सोरेन, गोविंद लोहार, सोमाई लोहार, मंगरा लोहार, रमेश लोहार, दिलीप लोहार, सुशील लोहार, धनंजय मुर्मू, सोभायन लोहार, दिवान सोरेन, सुबोध लोहार, राजा राय मुर्मू, सुनील हेंब्रम, जेरी सोरेन, पंकज लोहार, मिहिलाय मुर्मू, दीप लोहार, बेसराम चाय, असमान बाजरे, राजू राम, डॉ. रवी प्रसाद, भोलाराम कंवर, राजू लोहार, बिनोद कंवर आदि अंत में आयोजनकर्ता बलराम कर्मकार और राजू लोहरा ने सभी सहयोगियों एवं उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। समारोह शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3