गढ़वा पुलिस ने गोखुल खाड़ जंगल में छोटू भुइयां हत्याकांड का किया खुलासा मामले में तीन गिरफ्तार
Tuesday, December 17, 2024
Edit
धुरकी (गढ़वा): गढ़वा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। विदित हो कि 12 अगस्त 2024 को ग्राम भंडार स्थित गोकुलवा खाड जंगल में छोटू भुईयां उर्फ छोटू भगत (62वर्ष) पिता स्वर्गीय महावीर भुईयां सा0 भंडार थाना धुरकी जिला गढ़वा की हत्या अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा कर दी गई थी। जिसको खुलासा करते हुए गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था। जिसमें आवेदन के अनुसंधान के क्रम में गुप्तचार एवं आसूचना संकलन से यह बात प्रकाश में आई थी कि मृतक झाड़ फूंक का काम करता था जिसके कारण उसके पड़ोसी तेतर सिंह एवं अंकित सिंह से उसका विवाद चल रहा था। अनुसंधान के क्रम में तेतर सिंह एवं अंकित सिंह से पूछताछ का प्रयास किया गया परंतु वे दोनों घर से फरार पाए गए थे। इसके बाद टीम का गठन कर बारी-बारी से छापामारी कर अंकित सिंह को मदगड़ी भंडरिया से तथा तेतर सिंह को भंडार से गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। जिन्होंने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा उक्त तीनों अभियुक्तों के निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया। उक्त छापेमारी दल में शामिल बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र नारायण सिंह, धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ,जितेंद्र कुमार, बीकू कुमार रजक, सुनील कुमार राम सहित अन्य शामिल थे।