भवनाथपुर सेल प्लांट को किया गया बिक्री जानता है नाखुश

भवनाथपुर सेल प्लांट को किया गया बिक्री जानता है नाखुश

 

भवनाथपुर से फुलेंद्र यादव का रिपोर्ट

Bhawanathpur News:-भवनाथपुर। सेल द्वारा ऑक्शन का क्रेशर प्लांट कटिंग को लेकर पंडरिया पंचायत स्थित सरैया के घूरघूटी मैदान में मंगलवार को विस्थापित संघर्ष समिति के सदस्यों ने समिति के संरक्षक सुशील चौबे की अध्यक्षता में बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें समिति के सदस्यों एवं रैयतों को जागरूक करने, सेल द्वारा ऑक्शन कार्य का क्रशर प्लांट के कटिंग को तत्काल रोक लगाया जाए, कटिंग कार्य को नहीं होने देना, सेल द्वारा पूर्व में किए गए वादों को पूरा करने के बाद ही किसी प्रकार के नए कार्य प्रारंभ करने पर चर्चा की गई। 


बैठक के बाद विस्थापि संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र साह एवं सुशील चौबे ने सेल एडीएम कार्यालय में सेल डीजीएम एसयु मेदा से मुलाकात कर उन्हें चार सूत्री मांग सौपा। इस पर सेल डीजीएम एसयू मेधा ने समिति के सदस्यों से कहा कि आपकी मांगों से अपने उच्चाधारियों को अवगत कराएंगे, जो निर्णय आएगा उसका अनुपालन किया जाएगा। लेकिन समिति के लोगो ने उनसे कटिंग पर रोक लगाने की बात कही, जिस पर सेल डीजीएम द्वारा इनकार किए जाने के बाद समिति द्वारा आगामी 18 दिसंबर से सेल प्रबंधन के विरुद्ध सेल एडीएम पर धरना प्रदर्शन करने का चेतावनी दी। बैठक में वीरेंद्र साह, सिंदुरिया पंचायत के मुखिया नंदलाल पाठक, रामविजय साह, नागेन्द्र बैठा, ददुली साह, घनश्याम शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार साह, मोहन साह, शोभनाथ साह, दिलीप चौबे, लखन बियार, संतोष दुबे, सुभाष गुप्ता, बिहार साह, गया राम आदि का नाम शामिल है।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3