दिशोम गुरु सिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
Gulam mohmmad
गढ़वा जिला के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनन्त प्रताप देव ने दिशोम गुरु सिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर पांडे भी उपस्थित रहे।
धुरकी में कर्पूरी चौपाल में उत्सव धुरकी प्रखंड के कर्पूरी चौपाल में भी झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिबू सोरेन का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर झामुमो के नेता लक्ष्मण प्रसाद यादव, प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, जानकी सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने सिबू सोरेन के आदर्शों और उनके योगदान को याद करते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने इस अवसर पर सिबू सोरेन के नेतृत्व को सलाम करते हुए झारखंड के विकास और आदिवासी समाज की उन्नति में उनके योगदान को ऐतिहासिक बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने केक काटकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन का जश्न मनाया।
