गढ़वा से बड़ी खबर: धुरकी थाना पुलिस ने पॉक्सो मामले में फरार वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
गुलाम मोहम्मद धुरकी
गढ़वा जिला अंतर्गत धुरकी थाना क्षेत्र से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पॉक्सो एक्ट के एक मामले में वांछित फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजू कुमार तुरिया, उम्र लगभग 23 वर्ष, पिता सुदेश्वर तुरिया, ग्राम गनियारी कला, थाना धुरकी, जिला गढ़वा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजू कुमार तुरिया वर्ष 2022 में दर्ज पॉक्सो केस संख्या 37/22 में नामजद था और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह बार-बार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस की पकड़ से बचता रहा। अंततः पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त के ठिकाने का पता चला, जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के बाद राजू कुमार तुरिया को विधिवत रूप से पूछताछ के उपरांत संबंधित धाराओं के तहत न्यायिक प्रक्रिया में शामिल करते हुए आज दिनांक 10 अप्रैल 2025 को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि इस तरह के गंभीर मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी थाना की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और सख्ती का भी संदेश गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ऐसे अपराधियों की धरपकड़ का अभियान लगातार जारी रहेगा।