पॉक्सो केस के आरोपी बूचनू भुइयां के खिलाफ पुलिस ने चलाया सख्त अभियान, ढोल-नगाड़े के साथ चिपकाया गया इश्तिहार
Saturday, April 26, 2025
Edit
गुलाम मोहम्मद
धुरकी थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्चाइया निवासी बूचनू भुइयां, पिता बनारसी भुइयां, जो कि पॉक्सो केस संख्या 11/24 का अभियुक्त है, गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से फरार चल रहा है। अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर न्यायालय से प्राप्त आदेश के बाद पुलिस ने आज विशेष कार्रवाई करते हुए इश्तिहार चिपकाने की प्रक्रिया पूरी की। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ढोल-नगाड़े की आवाज के साथ अभियुक्त के घर और आसपास के इलाके में जाकर लोगों को एकत्रित किया। ग्रामीणों के सामने अभियुक्त बूचनू भुइयां का इश्तिहार चिपकाया गया और सार्वजनिक रूप से घोषणा की गई कि अभियुक्त जल्द से जल्द थाना या माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण करें, अन्यथा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि न्यायालय के निर्देशानुसार यदि अभियुक्त शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उसे कानून के अनुसार सख्त सजा दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बूचनू भुइयां पर पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद से ही अभियुक्त फरार था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। अब न्यायालय के आदेश पर इश्तहार प्रकिया अपनाई गई है ताकि अभियुक्त पर दबाव बनाया जा सके और उसे न्याय के कटघरे में लाया जा सके। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर कानून के हवाले किया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र में कानून का डर बना रहे और पीड़ित को न्याय मिल सके। पुलिस ने ग्रामीणों से भी अनुरोध किया है कि यदि बूचनू भुइयां के संबंध में कोई सूचना मिले तो तत्काल थाना को सूचित करें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। थाना प्रभारी ने कहा कि अभियुक्त के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी जब तक कि उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश नहीं किया जाता।