धुरकी के फाटपानी में नवरात्रि पर रामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ, भगवान राम के आदर्शों से सीख लेने का आह्वान | Garhwa Tak News
ब्यूरो रीपोर्ट:-गुलाम मोहम्मद
गढ़वा। धुरकी थाना क्षेत्र के फाटपानी गांव में बुधवार को नवरात्रि के शुभ अवसर पर रामलीला महोत्सव का भव्य आगाज़ हुआ। तीसरे दिन आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन आदिवासी महासभा के सचिव कमलेश कुमार सिंह गोंड ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि रामायण केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला और आदर्शों की शिक्षा देने वाला मार्गदर्शक है। भगवान राम के आदर्श आज भी समाज के लिए प्रेरणादायी हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि रामायण के पाठ को सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित न रखें, बल्कि उसे अपने आचरण और जीवन व्यवहार में उतारें। महोत्सव में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। मंच पर स्थानीय कलाकारों ने रामलीला की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नवरात्रि के पूरे अवसर पर प्रतिदिन रामायण का पाठ और रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर सुनील कोरवा, अमरेश यादव, रामप्रवेश यादव, अध्यक्ष उपेंद्र यादव, सचिव रवि पटेल, कोषाध्यक्ष रविशंकर यादव, पवन सिंह, राहुल यादव, असगर अंसारी और सतीश जैसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कलाकार मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय लोगों ने सामूहिक सहयोग दिया।