शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में IPTA की भूमिका को मज़बूत करने का संकल्प। Garhwa Tak News
जमशेदपुर:- भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेवी संस्था आईपीटीए (IPTA) की 388वीं ऐतिहासिक बैठक आज रविवार को जमशेदपुर के जुबली पार्क, साकची में धूमधाम से आयोजित की गई। बैठक में मुख्य एजेंडा रहा 7 सितम्बर को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह की समीक्षा। सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे और व्यापक स्तर पर आयोजित करने का संकल्प लिया। बैठक का दूसरा अहम मुद्दा रहा झारखंड प्रदेश की नई कमेटी का गठन। इस पर लंबी चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य स्वेच्छा से अपना-अपना दायित्व ग्रहण करेंगे। साथ ही, तय किया गया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों को आगामी दिनों में औपचारिक रूप से माला पहनाकर कार्यभार सौंपा जाएगा। बैठक में शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में IPTA की सक्रिय भूमिका को और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया गया। सदस्यों ने कहा कि संगठन सिर्फ़ शिक्षकों के सम्मान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक बदलाव और जागरूकता का भी बड़ा माध्यम है। इस मौके पर डॉ. परमानंद मोदी, डॉ. नथुनी सिंह, एस. प्रसाद, रमेश शर्मा, आनंद गौड़, अखिलेश कुमार, मोहम्मद ताहिर हुसैन, शाहबाज आलम, शाहिद खान, संजीव श्रीवास्तव, धर्मेंद्र मिश्रा, श्वेता सिंह, पूजा श्रीवास्तव, लक्ष्मण सोरेन, प्रकाश ठाकुर, प्रमोद गुप्ता किरण पाट पिंगुवा, ध्यानचंद माडी, बलराम तांती, राकेश सरदार संतोष कुमार श्रीवास्तव, रिसालत खान डिपजॉल रहमान सुमित कुमार मिश्रा गोलू कुमार मिश्रा धनंजय सिंह,समेत अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।